चांदपुर तहसील परिसार में स्थित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के कार्यालय पर चांदपुर क्षेत्र के राशन डीलरों ने अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय पर धरना दिया और नारेबाज़ी की। राषन डीलरों का आरोप है कि उन्हें उपभोगताओं को पूरा राशन बांटने के आदेश हैं जबकि गोदाम से उन्हें कभी पूरा राशन नही मिलता है। साथ ही उनका कहना है कि उन्हें जो ई-पोस मशीने दी गई हैं उनमें अधिकांश की बैटरी खराब है और पेपर रोल भी नही मिलते हैं। इस मौके पर राशन डीलरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन चांदपुर उपजिलाधिकारी को सौंपा और मांगे पूरी न होने पर इस्तीफा देने की चेतावनी भी दी।