रावण के पुतले बनाने वालों पर कोरोना की मार

0
291

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर स्थित स्योहारा क्षेत्र में रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण आदि के पुतले बनाने वाले कारीगरों पर कोरोना की मार पड़ती नज़र आ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण पुतला निर्माण के काम से जुड़े पुश्तैनी कारीगर और कलाकारों की आजीविका प्रभावित हुई है। कोरोना के चलते न केवल शहर में होने वाली रामलीला का स्वरूप छोटा हुआ है बल्कि रावण के पुतले का आकार भी छोटा हो गया है। स्योहारा से हमारे संवाददाता नजम सिद्दीकी ने पुतले बनाने वाले कारीगरों से बात कर जाना कि कोरोना के कारण उनके व्यवसाय पर क्या असर हुआ और उनकी आजीविका कितनी प्रभावित हुई है।