नगीना में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा और किसानों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर व क्षेत्र के लोकदल कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहंुचे और प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक 9 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में उनके स्टेनों को सौंपा। ज्ञापन में गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किये जाने, किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित किये जाने, बिजली मुफ्त दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय लोकदल के चैधरी टीकम सिंह, चैधरी जगबीर सिंह सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।