राम मंदिर के चित्रयुक्त कैलेंडर का विमोचन

0
327

नववर्ष के अवसर पर धामपुर में पूर्व विधायक डाॅ0 इन्द्रदेव सिंह के संयोजन में श्री राम मंदिर के चित्र वाले कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धामपुर की बड़ी मण्डी स्थित राजगढ़ियों की धर्मशाला में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेन्द्र धनौरिया, पूर्व विधायक डाॅ0 इन्द्रदेव सिंह, धामपुर पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से कैलंेडर का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेन्द्र धनौरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम हिंदु समाज में पुत्र, पति तथा पिता के साथ साथ समाज के सभी रूपों में एक आदर्श के रूपों में माने जाते हैं। 400 वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद भाजपा सरकार में भगवान राम के विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 इन्द्रदेव सिंह ने कहा कि लोगों की गहन आस्था एवं नववर्ष की बधाई देने के उद्देश्य से इस वर्ष श्री राम मंदिर निर्माण के फोटो चित्र वाले कैलेंडर का विमोचन किया गया है। जिसके माध्यम से राम मंदिर निर्माण का चित्र हिन्दू समाज के घर घर तक पहंुच जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है इसलिए आगामी चुनाव में भाजपा का साथ देकर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर जिला मंत्री पुरूषोत्तम अग्रवाल, सुरजीत सिंह ज्ञानी, राजीव छाबड़ा आदि सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।