राम गंगा परियोजना का किया शुभारंभ

0
315
अफजलगढ़ मे संत अल्फोंसा चर्च एवं करूणा समाज सेवा संस्था के द्वारा राम गंगा परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस मोके पर तहसीलदार सहित कई ग्राम प्रधानो ने की शिरकत।
आपको बता दे गांव रसूलपुर आबाद ग्राम प्रधान पति रईस अहमद के आवास पर करुणा समाज सेवा संस्था कोटद्वार द्वारा रामगंगा परियोजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार कमलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर योजनाओं के बारे में चर्चा करते फादर टीजो तोमस ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि रामगंगा क्षेत्र के ग्रामीण संवेदनशील समुदायों का विकास हो। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से पन्द्रह गांवों के करीब 750 कमजोर वर्ग के परिवारों को लाभ मिलेगा ।उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत महिलाओ व पुरूषो को समुदाय आधारित संगठनों के गठन के माध्यम से संगठित कर परिवार के सदस्यों के कौशल विकास पर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। ताकि वह सक्षम हो सके ओर उनकी आय में वृद्धि हो सके। गांव मे रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर पैदा करना ,कृषि प्रशिक्षण,रोजगार के लिए ग्रामीण युवाओं का उन्मुखीकरण,पशुधन प्रबंधन प्रशिक्षण,स्थानीय स्वशासन प्रणाली मजबूत करना। सरकारी विभाग के साथ नेटवर्किंग, छोटे घर आधारित उधोगो पर कौशल प्रशिक्षण,लोगो में जागरूकता के सम्बंद्द में बताया।इस अवसर तहसीलदार कमलेश कुमार के अलावा, ग्राम प्रधान पति रईस अहमद,प्रधान सुरेन्द्र सिंह, अजीमुददीन , सरदार गुरविन्दर सिंह आदि रहे। वही कार्यक्रम के आयोजन में फादर टीजो तोमस, सिस्टर कुसुम व सिस्टर रोज मैरी आदि का सहयोग रहा।