रामपुर विधायक की बॉलिंग पर मोहम्मद शमी की बैटिंग

    0
    74

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना को अपने घर आमंत्रित किया। विधायक आकाश सक्सेना मोहम्मद शमी के अमरोहा के आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच कई घंटे बातचीत चली।
    शमी ने क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभव साझा किए तो विधायक ने भी शमी को भारतीय राजनैतिक व्यवस्था को समझाया। इस दौरान विधायक ने बॉलिंग की जिस पर बैट्समैन बने शमी ने चौके छक्के लगाए। वहीं शमी की बॉलिंग पर विधायक शाट्स मारते दिखे।
    मुलाकात के बारे में आकाश सक्सेना ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के साथ ही भारत का नाम दुनिया में रोशन किया। उनकी इसी प्रतिभा की वजह से वह देश के सितारे के रूप में यूथ आइकॉन बन चुके हैं। इस दौरान विधायक ने कहा कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। अपने प्रदर्शन और प्रतिभा की वजह से शमी देश के यूथ आइकॉन बन चुके हैं। इस देश का युवा मोहम्मद शमी को इसलिए आदर्श मानता है क्योंकि वह शमी के संघर्ष को अच्छी तरह से जानता है। एक गांव के युवा ने किस तरह से सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में मेहनत के बल पर सफलता के नए आयाम हासिल किए। आकाश सक्सेना जब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के फार्म हाउस पर पहुंचे तो पिच पर एक बॉलर बनकर उतरे। विधायक ने शमी को बॉलिंग कराई। इस दौरान शमी ने चौके छक्के मारे। इस बीच समर्थकों ने शमी को एक बैट्समेन के रूप में देखा और काफी मस्ती की