
रामलीला मैदान से राम नवमी का जुलूस निकाला गया। राम नवमी का जुलूस रामलीला मैदान से शुरु होकर नगर के चौराहो से होता हुआ रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुआ। रामनवमी के जुलूस में दो बैंड व राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, भगवान शंकर की बारात सहित एक दर्जन झांकी निकाली गई। इस मौके पर अध्यक्ष अचल अग्रवाल, राहुल शर्मा, प्रदीप कौशिक, संजय गुप्ता एडवोकेट, अमित अग्रवाल, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।