स्योहारा क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब रामगंगा पार करते वक्त एक युवक पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गया, घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ हैै बताया जा रहा है कि सहसपुर निवासी 20 वर्षीय रोहित अपने दोस्तो के साथ जंगल जा रहा था, जंगल पहुँचने के लिये युवको को रामगंगा पार करनी थी, तभी नदी पार करते वक्त रोहित पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गया, रोहित के साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण रोहित लहरो के साथ बह गया, सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गये, रोहित को तलाशने के लिये नाव की भी मदद ली गई, घंटो की तलाश के बाद लापता युवक का षव बरामद हुआ तो परिजनो में कोहराम मच गया, बताते चले कि रामगंगा तटीय इलाके के गांवो में बसे लोगो को पशुओ का चारा आदि लाने के लिये रोज़ना नदी पार कर मजबूरन जान जोखिम में डालनी पड़ती है लेकिन सब कुछ पता होने के बावजूद भी प्रशासन कोई सुविधा मुहैया नही करा रहा, जिसके चलते कोई न कोई हादसा होता ही रहता है