राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान आज बिजनौर पहुंचे , जहां उन्होने कलैक्ट्रेट में बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और सहारनपुर जनपदो के वादो की सुनवाई की, इस मौके पर कुल 55 वादो की सुनवाई की गई जिसमें से राज्य सूचना आयुक्त ने 33 फाईलो को निस्तारण किया, जबकि आरटीआई अवहेलना के मामले में दर्जनभर अधिकारियों पर 3 लाख रूपयें का अर्थदण्ड भी लगाया गया, इस दौरान उन्होने कहा कि अधिकारी जनता द्वारा मांगी गई सूचनाओं को सही ढ़ंग पर तय समय के भीतर दे नही तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होने आरटीआई का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगो को भी चेताया