रेहड़ क्षेत्र के गांव हसनपुर में दशहरा के अवसर पर रामलीला मंचन के दौरान दशरथ के पात्र राजेन्द्र सिंह की मौत पर उनके नाम पर बनने वाले द्वार का शिलान्यास किया गया।
दरअसल अक्टूबर माह में दशहरा के अवसर पर गांव के लोगों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा था। मंचन के दौरान राम वनवास लीला के मंचन के मध्य राजा दशरथ का अभिनय करते राम के वन से वापस नही आने पर उनके वियोग में भगवान राम को याद करते समय दशरथ के पात्र पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। राजेन्द्र सिंह की मौत पर उनकी धार्मिक आस्था के चलते परिजन एवं ग्रामीणों ने उनकी स्मृति को चिरस्मरणीय बनाने पर विचार विमर्श किया था। इस विषय में पूर्व विधायक डाॅ0 इन्द्रदेव सिंह तथा ग्रामीणों द्वारा उनके नाम पर गांव में एक द्वार बनाने पर सहमति हुई थी। इसी क्रम में गांव स्थित राम मंदिर परिसर के समीप पंडित मुकेश शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के पश्चात् डाॅ0 एनपी सिंह द्वारा नींव की ईंट रखकर द्वार का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।