बिजनौर जिला कलैक्ट्रेट में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को जिले में पूर्ण निष्पक्षता, शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के सहयोग में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी राजनीति दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है और परस्पर सहयोग के साथ विधानसभा चुनाव को जनपद में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराना है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए सभी दल निर्वाचन से संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री हटाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव की सभी प्रक्रिया को पूरी समानता और पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव एवं पक्षपात के निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।