धामपुर में राघव शरण गोयल को भाजपा का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है पार्टी के लिये लंबे समय से समर्पित और युवाओं में खासा प्रभाव रखने वाले राघव षरण गोयल का भाजपा नगर धामपुर की कमान मिलने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी ख़ुशी की लहर है नगराध्यक्ष बनने के बाद आज धामपुर के डाक बंगले में कार्यकर्ताओें ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर राघव षरण गोयल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के कारण ही उन्हे ये पद मिला और वे सभी को साथ लेकर पार्टी के हितो के लिये पूरे जी जान के साथ मेहनत करेगें, इस मौके पर कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद राठी, सन्नी छाबड़ा, सरदार मन्नी, राजेन्द्र कात्यान, जैतरा के पूर्व प्रधान आदित्य सिंह सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे