योग ने बढ़ाया देश का मान

0
284
पांचवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस को देश के साथ दुनिया भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, योग के जरियें विष्व पटल ने भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, इस मौके पर बिजनौर में भी योग दिवस में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, योग दिवस को भव्यता और सामूहिक तौर पर मनाने के लिये बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का षुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेष के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत षर्मा ने गुब्बारे उड़ा कर किया, इस मौके पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, उपर जिलाधिकारी अवधेष कुमार, विनोद कुमार गोड़, धामपुर विधायक अषोक कुमार राणा, नहटौर विधायक ओमकुमार, बिजनौर विधायक सुचि चैधरी, जिला स्तरीय अधिकारी और योग प्रषिक्षक भी षामिल हुए, योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीकांत षर्मा ने कहा कि योग एक प्राचीन वैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैदिक धर्म की पद्धति है जिसके द्वारा मनुश्य विभिन्न प्रकार के मानसिक एवं षारीरिक तौर पर मजबूत रहता है साथ ही उन्होेने कहा कि आज भारत के साथ साथ 190 से अधिक देषो में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिससे योग के महत्व और इसकी लोकप्रियता का पता चलता है योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया
स्योहारा के एमक्यू इंटर कालेज में लेफ्टिनेंट एम युनूस चैधरी के नेतृत्व में 32 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने योगासन किये साथ ही इस मौके पर कालेज में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया
नजीबाबाद में भी सरकारी और प्राइवेट संस्थानो में योग दिवस का आयोजन किया गया, योग दिवस पर छात्र-छात्राओं और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला
अमरोहा में भी योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अमरोहा के मिनी स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाष पाल, षिक्षक विधायक जयपाल सिंह व्यस्त, जिलाधिकारी उमेष मिश्रा सहित जनपद के वरिश्ठ अधिकारी गण भी षामिल हुए, योग कार्यक्रम में आम लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया, योगाचार्यो ने लोगो को विभिन्न प्रकार के योगासनो का अभ्यास कराया, लोगो को स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से योग को जीवन में उतारने का आहवान किया
रामपुर में योग दिवस को लेकर लोेग उत्साह से भरे दिखाई दिये, सुबह सवेरे से ही लोगो की भारी भीड़ फिजिकल ग्राउंड पहंुचनी षुरू हो गई, योग दिवस पर ग्रांउड को आकर्शक ढ़ंग से सजाया गया, योग कार्यक्रम में रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार, एडीएम राम भरत तिवारी, एडीएम जेपी गुप्ता, सिट्री मजिस्ट्रेट सर्वेष कुमार गुप्ता, सहित कई बड़े अधिकारी भी योग करते दिखे
संभल के बहजोई में भी धूमधाम के साथ अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, योग कार्यक्रम में सिंचाई एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी अविनाष कृश्ण, पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद, बहजोई नगरपालिका चेयरमैन रमेष चंद्र बादषाह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने भी योग कार्यक्रम में षिरकत की
संभल नगर में भी विभिन्न स्कूल कालेजो में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किये गये, इसके अलावा विभिन्न हिन्दू संगठनो के लोगो ने भी सामूहिक तौर पर योगासन कर दुनिया को योग के महत्व का परिचय दिया, संभल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेष सिंघल भी योग करने पहंुचे, इस दौरान आम लोगो ने भी योग कार्यक्रमो में भारी उत्साह के साथ भाग लिया