धामपुर क्षेत्र के गांव अलादीपुर में बिजली की हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर झुलसे दो युवकों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने धामपुर नहटौर मार्ग स्थित तिराहे पर जाम लगाकर यातायात को बधित कर दिया।
जनकारी के अनुसार विगत 20 सितंबर को ग्राम अलादीनपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान शिव मंदिर के बराबर में ग्राम पंचायत की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गांव निवासी दो युवक सत्येेंद्र तथा तेज बहादुर गंभीर रूप से झुलस गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को उपचार के लिए मेरठ और दिल्ली रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र की उपचार के दौरान दिल्ली में मृत्यु हो गई जबकि तेज बहादुर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सत्येन्द्र की मृत्यु की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा उन्होंने धामपुर नहटौर मार्ग पर तिराहे को जाम कर यातायात बधित कर दिया। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की तथा मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने और उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग पर अड़ गए। उधर जाम लगने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल धामपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणी की संख्या ज्यादा होने तथा हंगामे की स्थिति को देखते हुए दूसरे थानों के पुलिस बल को भी बुलाया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी जीत सिंह, इंस्पैक्टर राजेश तिवारी तथा एसओ अनुज तोमर ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया मगर ग्रामीण घंटो तक मानने को राज़ी नही हुए। बातया जा रहा है कि मृतक युवक परिवार का एक लौता सहारा था जिसकी मृत्यु के बाद 8 माह की मासूम बच्ची तथा पूरे परिवार के सामने भारी मुसीबत आ खड़ी हुई है। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।