यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर स्योहारा पुलिस ने शिकंजा कसते हुए देर शाम वाहन चैकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर के नेतृत्व में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों में हड़कम्प मचा रहा।
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आला अधिकारियों के आदेश के बाद यातायात नियमों का पालन कराने के लिए प्रत्येक दिन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए हेलमेट पहनने की हिदायत दी जा रही है और ट्रिपल राइडिंग करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं साथ ही सड़कों पर पटाखे छोड़ते हुए सरपट दौड़ते वाहनों को भी साीज़ किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।