संभल में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हृयूमन केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए गुलाब के फूल भेंट किये।
लोगों को जागरूक करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि जिंदगी अनमोल होती है, अगर लोग यातायात के नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में काफी हद तक कमी आ सकती है। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।