बिजनौर के इंदिरा बाल भवन मेंम्यूजिक नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेताहरियाणा के मशहूर सिंगर सलमान अली पहुंचे।कार्यक्रम से पूर्व सलमान अली ने मीडिया सेबात करते हुए बताया कि भारतीय संगीत की अपनी अलग पहचान है। यदि हम अपने ही संगीतको गले से लगाए रखे तो निश्चित रूप से हमें कामयाब होने से कोइ नही रोक सकता, सलमानने कहा कि उनके दादा और उनके पिता मेवात तक ही रहे। मुझे तो पता भी नही थाकि इतना बड़ा स्टेज मुझे मिल जायेगा। अल्लाह का बहुत बड़ा एहसान है कि उसने इतनाबड़ा मंच दिया। इसी वजह से जो मेरी गायकी जो टेलेंट है। वो पूरी दुनिया केसामने दिखाने को मिला। मैं तो जागरण करता था। छोटे-मोटे शो करता था।शादियों में गाता था। बस उतने तक ही मेरी सोच थी, सलमान अली ने सिंगिंग मेंआगे बढ़ने वाले नए बच्चों से कहा कि उनके लिए बहुत अच्छा मौका है। वह आगेबढ़े मेहनत करें। अब तो बहुत कुछ चल चुका है। यूट्यूब चल चुका है। सोशलमीडिया चल चुका है। रियलिटी शो चल रहे हैं। आप लोग मेहनत करें, आगे बढ़ेऔर मेहनत से ही फल मिलेगा। सलमान अली सूफी गानों के लिए जाने जाते हैं।इन्होंने इंडियन आइडल में कई सारे सूफी गीत गा कर लोगों का दिल जीता।