मौज मस्ती के लिए पीली डैम गए युवकों में से एक युवक की पानी मे डूबने से मौत

    0
    27

    अफजलगढ़ में मौज मस्ती के लिए पीली डैम गए युवकों में से एक युवक की पानी मे डूबने से मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
    दरअसल गांव उदयपुर निवासी चंचल सिंह का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार बादीगढ़ चौराहा स्थित एक फर्नीचर हाउस पर काम करता है। दोपहर को कुछ परिचित एक कार में सवार होकर फर्नीचर हाउस पर पहुंचे तथा पीलीडैम पर मौज मस्ती के लिए जितेंद्रको भी अपने साथ ले गए। आरोप है कि लगभग ढाई घंटे बाद साथी युवक जितेंद्र को लगभग मरणासन्न स्थिति में फर्नीचर हाउस के ठीक सामने स्थित एक निजी हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए। हालाकि एक बार सांस आ जाने पर परिजन युवक को उपचार के लिए जसपुर ले जा रहे थे। लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड दिया। उधर थानाध्यक्ष धीरज सोलंकी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में पीली डैम पर जेई की उपस्थिति में काम चलने तथा लगातार डैम पर चौकीदार के रहने के बाद भी रोज घटनाएं होना सिंचाई विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। वही जब इस बारे में संबधित जेई भानु प्रताप सिंह से घटना के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने पीली डैम पर हो रही घटनाओ से अनभिज्ञता जताते हुए कहा की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
    अफज़लगढ़ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट