बिजनौर में पुलिस स्वाट और सर्विलांस की टीम ने 4 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 52 मोबाइल दो लैपटॉप बरामद किये है।
बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस स्वाट और सर्विलांस की टीम ने मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी शावेज, आदिल, काशिफ, और खालिद है जो बेहद शातिर किस्म के चोर हैं यह लोग पिछले काफी समय से बिजनौर ,मुरादाबाद, मेरठ आदि जनपदों में रैकी कर मोबाइल और लैपटॉप चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए हुए हैं 52 मोबाइल दो लैपटॉप बरामद किए हैं । आरोपियो के पास से दो चाकू और दो तमंचे भी बरामद किए हैं ,पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
वहीं इस मामले में एसपी दिनेश सिंह का कहना है की पुलिस की टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 52 मोबाइल और दो लैपटॉप चोरी के बरामद किए हैं। लैपटॉप और मोबाइल में से एक लैपटॉप और 4 मोबाइल बिजनौर से चोरी किए हुए थे। बाकी की पहचान कराई जा रही है आरोपियों को जेल भेजा जा रहा था।