मोटा महादेव मंदिर पर रहेगा तीसरी नजर का पहरा

0
292
नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र स्थित स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर पर अब रहेगा तीसरी आंख का पहरा। दरअसल एक शिवभक्त ने मंदिर पर 7 कैमरे लगवाए हैं ताकि मंदिर पर आने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था पर कैमरों के जरिए नजर रखी जा सके। मंदिर के पुजारी शशि नाथ ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि के मौके पर प्रशासन द्वारा अस्थाई कैमरे लगवाये जाते थे लेकिन इस बार मंडावली निवासी भोले के एक भक्त ने स्थाई रूप से मंदिर पर 7 कैमरे लगवा दिये हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पवन त्यागी ने इससे पहले भी मंदिर को एक जनरेटर दान दिया था जो अब मंदिर को बिजली देने का काम कर रहा है। वह समय-समय पर ऐसे ही मंदिर की सेवा में लगे रहते हैं।