जिले में मछली पालन को बढ़ाने के लिये नीली क्रांति योजना के तहत किसानो के कार्यक्रम में मोटरसाईकिल विद आईसपोट्स रैली निकाली गई, जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, इस मौके पर मत्स्य पालन अधिकारी ओमकुमार षर्मा ने बताया कि मछली एक उच्च कोटि का खाद्य पदार्थ है इसके उत्पादन में वृद्धि किये जाने के लिये प्रदेष का मत्स्य विभाग निरंतर प्रयत्नषील है योजना के तहत जिले में मछली पालन और उत्पादन को बढ़ाने के लिये विभाग द्वारा मोटरसाईकिल विद आईसपोटस रैली का आयोजन किया गया है