मेधावी छात्र—छात्राओं को वितरित किये टैबलेट

0
291

जनपद संभल के बहजोई स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक संभल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बच्चों का चयन राज्य स्तर एवं जनपद स्तर पर किया गया है तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद एवं सीबीएससी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को इसमें सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में राज्य स्तर पर 65 छात्र-छात्राएं तथा जनपद स्तर पर 1542 छात्र-छात्राओं सहित कुल 1607 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें जनपद संभल में कुल 22 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं 21000 रूप्ए प्रति विद्यार्थी को वितरित किये गये। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द गौतम ने छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रतिस्पर्धा पर ध्यान दें क्योंकि छोटी से छोटी चूक से भी सफलता दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य डिजिटल हो गये हैंे इसलिए छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट के माध्यम से टैक्नोलाॅजी से जुड़ना जरूरी हो गया है। परन्तु इसका उपयोग सतर्कता के साथ करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद भर के अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।