बिजनौर में वेखौफ चोरो ने एक मेडिकल स्टोर को निषाना बना हज़ारो की नगदी चुरा ली, घटना नगर की आबकारी चैकी के पास स्थित मनी मेडिकल स्टोर की है जहां छत के रास्ते मेडिकल में दाखिल हुए चोरो ने अंदर रखी हज़ारो की नगदी चुरा ली, मेडिकल स्वामी को सुबह घटना का पतला लगा, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की धरपकड़ के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली