
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के गाँव केहरीपुर जंगल के सीमावर्ती अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के जसपुर कक्ष संख्या ग्यारह में गश्ती दल को एक मृत हाथी मिला। मृत हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया की बीट इंचार्ज वन दरोगा भोपाल सिंह, वन रक्षक नईम अहमद वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अमानगढ़ रेंज के जसपुर कक्ष संख्या 11 मे मृत अवस्था में हाथी पड़ा मिला। घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गयी हैं। प्रथम दृष्टि हाथी की मौत का कारण किसानों को खेतों में लगा करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है और पोस्टमार्टम होने के बाद हाथी की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा