मूसलाधार बारिश से पानी पानी हुआ जनपद बिजनौर

0
260

जनपद भर में बीती रात से रूक रूक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया है जिले भर में हो रही बारिश के चलते नगरो की गलियां पानी से लबालब हो रही, जिले भर के अलग अलग शहरो से सड़को पर हुए जलभराव की तस्वीरे सामने आई है।
नजीबाबाद में भी बारिश के चलते सड़को पर करीब 1 फिट से ज्यादा पानी भर गया, सड़को पर बने तालाब में बच्चे अठखेलियां करते दिखाई दिये, नौबत यहां तक आ गई कि नगरपालिका प्रशासन  को पानी की निकासी के लिये पंप लगाकर पानी सीचना पड़ा, स्थनीय लोगो का कहना है कि हर बार बारिश में सड़को का यही हाल हो जाता है हर बार बारिश से सड़को पर जलभराव हो जाता है स्थानीय लोगो ने जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की

झालू में  सड़को पर नदियों जैसा नज़ारा दिखा, बारिश को पानी लोगो की दुकानो तक में जा घुसा, सड़को पर तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा लोग अपनी दुकानो से पानी निकालते दिखाई दिये 
बारिश के चलते स्योहारा में सड़को पर करीब 1 फिट तक पानी भर गया, सड़क पर पानी भरने के चलते गाड़ियो के चक्के जाम हो गये, मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी, पानी की निकासी न होने के चलते सड़के तालाब बन गई, इतना ही नही जब नगरपालिका के कर्मचारी एक स्थान पर पानी निकासी के लिये पहुंचे  तो कुछ लोगो ने पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू  कर दी, जिससे गुस्सायें कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन से शिकायत  की, जिसके बाद नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एपी पंाडे भी कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की।
बिजनौर में भी बारिश से हाल बेहाल रहा, बिजनौर की सड़क पानी से लबालब दिखी, नगर के मुख्य चैराहे डाकखाने चैराहे पर बारिश का पानी सड़को पर भर गया, लोगो की दुकानो के अंदर तक पानी भर गया, पुलिस कर्मी एक ठेले पर खड़े होकर पानी से बचते हुए डयूटी पांईट तक पहुंचते  दिखे

उधर नजीबाबाद के बक्षीवाला में बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई, वहीं नजीबाबाद क्षेत्र में नदियां भी उफान पर है नजीबाबाद की कोटावली नदी में जलस्तर बढ़ गया, कोटावली नदी तेज उफान के साथ बहने लगी, इसी दौरान नदी पार करते वक्त एक कैंटर बीच नदी में फंस गया, कैंटर के साथ उसमें सवार 4 लोग भी नदी के बीच ही फंस गये, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने रैस्क्यू अभियान चलाकर जेसीबी की मदद से कैंटर को निकलवाया