मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि

0
269

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जनपद में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है जनपद में बीती रात से रूक रूक कर बारिष हो रही है आसमान से कभी सुनहरी धूप निकल आती है तो कभी सूरज को अपने साये में छिपाकर घने काले बादल अधियारा छा देते है बिजनौर के अलग अलग स्थानो पर जहां बीती रात से रूक रूक कर बारिष हो रही है वहीं बिजनौर क्षेत्र में आज मूसलाधार बारिष के साथ ओलावृश्टि हुई, ओलावृश्टि से किसानो की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा , बारिश के साथ भारी ओलावृश्टि का नज़ारा देख लोग घरो से बाहर निकलआये और ओलो के साथ सैल्फी लेने लगे, सड़को पर ओलो की सफेद चादर सी बिछ गई, वही बारिष और ओलावृश्टि से मौसम मंे ठंडक भी बढ़ गई,,,,,,,,,,,,,,,,वहीं कुछ देर मूसलाधार बारिष और ओलावृश्टि के बाद सुनहरी धूप भी निकल आई, सुनहरी धूप के बीच धामपुर में मनोहरी सतंरगी इन्द्रधनुश भी दिखा,,,,,,,,,,,,