ताज़ा खबरेंबिजनौर मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव द्वारा abhitaknews - जून 1, 2021 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुड़ा के गांव हलदुखाता के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। आपको बता दें कि गांव हलदुखाता में लगभग 22 परिवार रहते हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नही हो रही हैं। विद्युत व्यवस्था की बात करें तो सौर ऊर्जा के नाम पर कुछ ही लाईट इन परिवार वालों के पास हैं। मुख्य सुविधा पानी की बात करें तो ग्रामीणों को पानी खरीद कर लाना पड़ता है। एक ग्रामीण ने बताया कि कई वर्शों से लगातार वह पानी की मांग कर रहे हैं। तमाम बड़े-बड़े नेता और अधिकारी आते हैं और आश्वाशन देकर चले जाते हैं लेकिन गांव को कोई सुविधा नही मिल पाती। ग्रामीण ने बताया कि गांव में एक मात्र हैंडपम्प है जिसको बहुत कठिनाई से चार लोग मिलके चलाते हैं उसमें भी कम-कम पानी आता है। वहीं नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम के प्रतिनिध नितिन कष्यप ने बताया कि पथरीली जमीन होने के कारण पानी का बड़ा बोर नहीं हो पाता और फाॅरेस्ट एरिया होने के कारण वहां विद्युत व्यवस्था भी नही हो पाती। उन्होंने कहा कि यदि भविश्य में उनके कोटे में नल आए तो उन्हें वहां लगवाया जायेगा और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी।