हल्दौर के मौहल्ला रहिसान स्थित षिवालय के जीर्णोद्धार पर देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिश्ठा कराई, मूर्ति स्थापना मौके पर नगर में भव्य कलष यात्रा निकाली गई, कलष यात्रा में 151 महिलाओं ने सर पर कलष धारण कर नगर का भ्रमण किया, उसके बाद विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर में मूर्तियां स्थापित की गई, इस मौके पर विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया