एनआरसी और सीएए को लेकर देष भर में हुए विरोध प्रदर्षन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी लोगो के बीच जाकर लोगो को सीएए और एनआसी के प्रति जानकारी उपलब्ध कराने में जुट गई है भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोगो को एनआरसी की सही जानकारी उपलब्ध करा रहे हे इसी क्रम में आज धामपुर में नहटौर रोड स्थित अग्रवाल धर्मषाला में भाजपा धामपुर नगर मण्डल स्तर की एक बैठक बुलाई गई, बैठक में क्षेत्रीय भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा भी पहुंचे , बैठक में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अषोक कुमार राणा ने कहा कि पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता लोगो खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच जाये और उन्हे एनआसी और और सीएए की सही जानकारी देते हुए उनका भ्रम दूर करे, बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, धामपुर मण्डल अध्यक्ष राघव षरण गोयल, भाजपा नेता दीप सौरभ, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि चैधरी सहित भारी संख्या में भाजपाई षामिल हुए