नंदगोपाल, नटखट कान्हा का जन्मोत्सव श्रीकृष्णजन्माष्टमी का त्यौहार देश भर के साथ जनपद में भी श्रद्धामयी ढ़ंग से मनाया गया, मंदिरो में सुबह से ही कान्हा को भोग लगाने वाले भक्तो का तांता लगा रहा, मंदिरो में श्रीकृष्ण की पालकी सजाई गई और बालगोपाल को नये वस्त्र पहनाकर श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई, इस मौके पर मंदिरो में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का दर्शाती झाकियां भी लगाई गई, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार हर घर आंगन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, छोटे छोटे बच्चे नटखट नंदलाल कान्हा की वेशभूषा धर जब सड़को पर निकले तो मनमोहन का रूप धरे बच्चो ने सबका मन ही मोह लिया, श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का भी आयोजन किया, कन्हैया के मतवालो ने माखन की मटकी फोड़ माखन चुराया, वही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशियों में शोभायात्राएं भी निकाली गई, शोभायात्रा में ढ़ोल नगाड़ो और बैंड बाजो की धुन पर लोगो ने जमकर नृत्य किया और बालगोपाल की जन्म की खुशियां मनाई