एक तरफ जहां बिजनौर पुलिस अपराध और अपराधियों की धरपकड़ करने के लिये रोज़ाना घटनाओं का खुलासा कर रही है और बदमाश को सलाखो के पीछे भेज रही है वहीं बदमाश भी रोज़ाना कही न कही वारदातो को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है बदमाशों की हौंसला बुलंदी का ताजा मामला चांदपुर क्षेत्र से सामने आया है जहाँ बाईक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मुर्गा व्यापारी से 4 लाख की नगदी और बाईक लूटी और फरार हो गये, बताया जा रहा है कि जलालपुर नबादा निवासी मुर्गा व्यापारी कदीर नूरपुर और चांदपुर से कैश कलेक्शन कर वापिस लौट रहा था, तभी रास्ते में पीछे से एक बाईक पर आये तीन बदमाशों ने तमंचो की नोक पर कदीर से 4 लाख की नगदी और बाईक लूटी और फरार हो गये, घटना के बाद पुलिस काफी देर तक तो सीमा विवाद में ही उलझी रही, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली, फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाष में जुट गई है।