मुरादाबाद में कटरा नाज बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन की दोहरे मापदंडो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर दिया, व्यापारियों का आरोप है कि कटरा नाज बाजार में जहां खाद्य सामग्री के होल सेल का बाजार है वहां लाॅकडाउन खुलने के बाद भी प्रशासन ने दुकाने खुलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर रखा है सुबह महज 4 घंटे बाजार खुलने से व्यापारियों के पास पूरे ग्राहक नही आ पाते जिससे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट आन खड़़ा हुआ है आरोप है कि जब सभी बाजार सुबह दस से 7 बजे तक खुले है तो उनकी दुकाने खुलने का समय भी बढ़ाया जाना चाहिये, प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने उनकी दुकाने सुबह 10 से 7 बजे तक खुलवाने की मांग की है