मुरादाबाद में एक्सीडेंट में जीजा-साली की मौत

    0
    108

    मुरादाबाद में नेशनल हाइवे पर एक आल्टो कार में डीसीएम ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चला रहे युवक और समेत आगे बैठी महिला की मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठी दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। गाड़ी की चपेट में आने से एक साइकिल सवार भी घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद डीसीएम चालक गाडी वहीं छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि डेडबॉडी निकालने के लिए कार को गैस कटर की मदद से कटना पड़ा। पुलिस का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाला रोहताश उर्फ़ राहुल 27 साल पुत्र मनोहर सिंह रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के मुकुटपुरा गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी मोनिका 26 साल और बहन सरिता 24 साल के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। साथ में राहुल की साली मीनाक्षी भी थी। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे के जीरो पॉइंट चौराहे पर दूसरी तरफ से तेज गति से आ रही डीसीएम ने राहुल की कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे राहुल और आगे उसके साथ बैठी उसकी साली मीनाक्षी की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी राहुल की बहन सरिता और उसकी पत्नी मोनिका घायल हो गईं। हादसे की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। एक्सीडेंट की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भिजवाए गए हैं