मुरादाबाद में बेखौफ बदमाशों ने तमंचो की नोंक पर रोडवेज़ बस में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला, बंदायू से मुरादाबाद जा रही रोडवेज़ बस में बिलारी से चढ़े दो बदमाशों ने हाथीपुर गांव के पास बस रूकवाई और कंडक्टर के सीने पर तमंचा रखकर उससे नगदी से भरा बैग और टिकट काटने की मशीन लूट ली, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया, रोडवेज़ बस में लूट की खबर के बाद ही पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी,