बिजनौर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में मुढ़भेढ़ के दौरान सुपारी लेकर लेक्चरार प्रिया शर्मा की हत्या करने वाले 25 हज़ार रूप्ये के ईनामी अभियुक्त राजू को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जनकारी के अनुसार बिजनौर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान विदुरकुटी चांदपुर रोड पर संदिग्ध मोटरसाईकिल को रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुढ़भेड़ में जनपद मुरादाबाद निवासी बदमाश राजू के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त की तालाश के लिए जंगल में काॅंबिंग की जा रही है। उधर घायल बदमाश राजू को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मुढभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लेक्चरार प्रिया शर्मा के पति कमल शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को मरवाने के लिए साढ़े पांच लाख रूप्ये में सुपारी दी गई थी जिसके बाद बदमाश राजू ने गोली मारकर प्रिया की हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके साथ की तालाश की जा रही है।