मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार चांदपुर एआरओ महेश गौतम में सरकारी स्कूलो का निरीक्षण कर लिया शिक्षको और बच्चो का रिएलिट टेस्ट, सरकारी स्कूलो में शिक्षा को लेकर मिली भारी अनियमितायें

0
302

वैसे तो सरकारी स्कूल और सरकारी स्कूलो की शिक्षाप्रणाली को लेकर आये दिन सवाल खड़े होते रहते है शिक्षा प्रणाली में सुधार और मोटी सैलरी लेने वाले सरकारी स्कूलो के गुरू जी की अपने कर्तव्यो को लेकर गंभीरता परखने के लिये अब जिला प्रशासन भी गंभीर दिख रहा है सरकारी स्कूलो में शिक्षा और शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर और प्रभावी बनाने के लिये अब स्कूलो में औचक निरीक्षण कराये जा रहे है इसी के चलते मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चांदपुर महेश गौतम ने चांदपुर क्षेत्र में कई गांवो के सरकारी स्कूलो का निरीक्षण कर शिक्षा का गुणवत्ता के लिये शिक्षको, और आंगन बाड़ियो के कार्यो का रिएलिटी चेकअप किया, निरीक्षण के दौरान एआरओ महेश गौतम ने स्कूलो के शिक्षको और छात्र-छात्राओं से भी सवाल पूछे लेकिन इस रिएलिटी चैकअप में कई स्कूलो में भारी अनियतितायें देखने को मिली, ज्यादातर बच्चे सवालो को जबाब नही दे पाये कुछ सवालो पर शिक्षक भी मुंह ताकते दिखे, इस दौरान एआरओ महेश गौतम ने स्कूलो बच्चो को शिक्षा के महत्व बताते हुए मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी, और स्कूलो में किये गये निरीक्षण की आख्या मुख्य विकास अधिकारी को भेजने की बात कही