मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत वैवाहिक संबंध में बंधे जोड़े

0
330
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत आज जनपद भर में सामूहिक विवाह समरोह का आयोजन किया गया, योजना के अंर्तगत बिजनौर में 227 जोड़ो का विवाह कराया गया, बिजनौर में जिलाधिकारी रमाकांत पांडे और विधायक कमलेष सैनी ने दपंतियों को आषीर्वाद दिया,,,,,,,
सामूहिक विवाह समारोह के अंर्तगत धामपुर में 25 मुस्लिम और 45 हिन्दू जोड़ो का विवाह कराया गया,
उधर अफजलगढ़ ब्लाक में भी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 82 युगल वैवाहिक सूत्र में बंधे, जिनमें 63 हिन्दू और 19 अल्पसंख्यक युवक युवतियों का सामूहिक विवाह कराया गया, हिन्दू जोड़ो का विवाह संस्कार क्षेत्रीय युवा प्रज्ञा मंडल गायत्री परिवार ने सम्पन्न कराया वहीं मौलाना फुरकान ने मुस्लिम जोड़ो का निकाह पढ़ाया, इस मौके पर बढ़ापुर विधायक सुषांत सिंह ने नवयुगलो को आषीर्वाद दिया, साथ ही नवयुगलो को 35 हज़ार की धनराषि उनके खाते में और 10 हज़ार की धनराषि सामान के लिये भी भेंट की गई, कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी बृजेष कुमार, गौरव कुमार, मौ0 इरफान, विकास कुमार, षुभम आदि मौजूद रहे