मुआवज़े की मांग को लेकर लगाया जाम

0
282
बिजनौर के बख्शीवाला स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे और भीड़ को नियंत्रित किया। दरअसल बिजनौर कोतवाली शहर के मौहल्ला बख्शीवाला में बीते दिन घर में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी तथा कुछ अन्य लोग घायल हो गये थे। जिसके बाद मजदूरों की मौत से गुस्साये परिजनों ने मुआवज़े की मांग को लेकर मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया और सरकार से सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। वहीं सदर भाजपा विधायक सुची चैधरी के पति मौसम चैधरी भी मृतक मजदूरों की अर्थियों को कंधा देने पहंुचे और उनके परिजनों से कहा कि वह सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।