जनपद बिजनौर के नगीना में ब्लाॅक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तन हेड़ी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के बाद कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोतवाली ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि विकास राजपूत ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षकों के अलावा ग्राम प्रधानों एवं सभासदों की विद्यालयों में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रबंध शिक्षा समिति ग्राम प्रधान व शिक्षकों द्वारा मिल जुलकर ही शैक्षिक उन्नयन किया जा सकता है जिससे छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत बेहतर ढंग से शिक्षित किया जा सके। इस अवसर पर उनहोंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष यशपाल सिंह सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी क्षेत्र के शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।