अपराधबिजनौर मिल के कैमिकल से फसलें बर्बाद द्वारा abhitaknews - जून 6, 2021 0 283 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र स्थित बिलाई में बजाज शुगर मिल द्वारा कैमिकल युक्त पानी छोड़े जाने से किसानों की लाखों रूप्ये की फसल बर्बाद हो गई। ग्राम बिलाई निवासी अब्दुल रशीद एवं रोहताश सिंह आदि किसानों का आरोप है कि बजाज शुगर मिल बिलाई द्वारा बीती 23 मई को मिल की मशीनों की सफाई कराई गई थी। किसानों ने बताया कि सफाई में प्रयुक्त कैमिकल युक्त पानी मिल अधिकारियों ने उनके खेतों में छुड़वा दिया था जिससे उनके खेतों में खड़ी करीब 3 लाख रूप्ये मूल्य की गन्ने की फसल नष्ट हो गई। जब किसानों ने इस मामले से मिल अधिकारियों को अवगत कराया तो मिल प्रशासन ने खेतों में एक बार दवा का स्प्रे कराकर किसानों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। किसानों का आरोप है कि जब किसान फसल बर्बाद होने पर दोबारा मिल अधिकारियों से शिकायत करने पहंुचे तो सम्बन्धित मिल कर्मियों ने किसानों को धमकाते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया। पीड़ित किसानों मिल प्रशासन से फसल की मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मिल अधिकारी अमित चैहान ने इस तरह का कोई मामला संज्ञान में न होने की बात कहते हुए किसानों के आरोपों को निराधार बताया है।