मिनी शुगर मिल के आगे बिजली की नई लाइन खींचने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

0
25

चांदपुर में मिनी शुगर मिल के आगे बिजली की नई लाइन खींचने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध। शुगर मिल मालिक ने आई जी आर एस पर कराई शिकायत दर्ज। दरअसल, बिजनौर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम उलेढा में शांति शुगर फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में किसानों से गन्ना लेकर उससे चीनी का निर्माण किया जाता है। शुगर फैक्ट्री के मालिक अजय माहेश्वरी ने इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए, जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया फैक्ट्री के आगे, लाइन निकलनी नहीं चाहिए। अगर मजबूरी है तो यहां पर सीमेंट के स्थान पर स्टील के लंबे खंभे लगाए जाएं, ताकि विद्युत लाइन ऊंचाई पर ले जाई जा सके।