नजीबाबाद में दीपावली से मिट्टी के दिये बनाये जाने का कार्य जोरो पर चल रहा है बाजार में जहां एक तरफ प्लास्टिक और फैंसी दिये का चलन बाजार में पकड़ बना रहा है वहीं मिट्टी के दिये धीरे धीरे चलन से बाहर हो रहे है ऐसे में मिट्टी के दिये बनाने वाले कारीगरो के परिवारो के सामने रोजी रोटी की दिक्कत आन खड़ी हो गई है नजीबाबाद के शेखपुर गढ़ू में पिछले 20 सालो से मिटटी के दिये बनाने वाले कारीगर की माने तो बदलते वक्त में जहां मिट्टी के दियो का स्थान फैंसी दियो ने ले लिया वही अब उनके परिवारो के सामने आर्थिक संकट आन खड़ा हो गया है