अमरोहा में घर से लापता एक नाबालिग की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई, मासूम की हत्या की ये सनसनी खेज वारदात गजरौला थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि बिजनौर के बास्टा क्षेत्र निवासी कर्मवीर अपने परिवार के साथ गजरौला के अतरपुरा में रहकर मजदूरी का काम करता है बीते दिने कर्मवीर का 7 साल का मासूम बेटा अचानक घर से लापता हो गया था, जिसके बाद मौहल्ले के ही एक व्यक्ति ने पास में ही एक बंद पड़े मकान में कुछ संदिग्ध हरकत देखी तो लोगो ने खाली पड़े धर का ताला खोलकर देखा तो घर के अंदर मासूम का खून से लथपथ षव बरामद हुआ, इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने षक के आधार पर विषाल नामक एक षख्स को पीटना षुरू कर दिया, मौके पर पहंुची पुलिस विषाल को अपने साथ थाने ले आई, घटना से गुस्साये परिजनो और स्थानीय लोगो ने बच्चे का षव रोड पर रखकर जाम लगा दिया, पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी के समझाने पर लोग षांत हुए और जाम खुलवाया