चांदपुर क्षेत्र के गांव खेड़की में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दो पक्षों मे मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और मामूली कहासुनी का विवाद खूनी संघर्श में तबदील हो गया। इस विवाद में 5 महिलाओं सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
एक पक्ष का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ जंगल जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पाईप के विवाद को लेकर उनपर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में उनके घर के बड़े और बच्चे सब घायल हो गये।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जायेगी।