बिजनौर पुलिस की सूझबूझ के चलते दसवीं क्लास के छात्र को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फेसबुक पर लाइव सुसाइड करने से बचा लिया। वहीं अब छात्र और उसके परिजन लाइव सुसाइड को ड्रामा बता रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें धामपुर तहसील के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जिकरीवाला में गले में फांसी का फंदा डाल एक किशोर फेसबुक पर लाइव हुआ। उसे मनाने के लिए मां तो नहीं आई लेकिन पुलिस महज पांच मिनट में ही पहुंच गई। पुलिस को देख किशोर मौके से फरार हो गया। पैसा नहीं मिलने पर नाराज किशोर ने मां को डराने के लिए आत्महत्या का नाटक किया था लेकिन पुलिस की सजगता से वह कुछ नहीं कर सका।
फेसबुक पर लाइव आकर करीब 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाने की बात कही। इस लाइव वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर ने मैंनू माफ करिए मां मेरी गीत लगाया। इस लाइव वीडियो को पुलिस मुख्यालय पर देख लिया गया पुलिस अफसरों की मानें तो तुरंत ही फेसबुक के मुख्यालय पर संपर्क किया गया। फेसबुक के मुख्यालय ने पुलिस को इस फेसबुक यूजर का नाम और पता भी मुहैया करा दिया गया। जिसके बाद तुरंत ही डायल 112 के साथ अफजलगढ़ थाने को सूचना दी गई। अफजलगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बिजनौर पुलिस अफसरों से सूचना मिली थी कि गांव जिक्रीवाला में एक किशोर फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर रहा है। जिसके तुरंत बाद ही संबंधित चौकी पुलिस को मौके पर भेजा गया। थाना पुलिस भी गांव में पहुंच गई। पुलिस को देख किशोर फांसी लगाने के बजाय मौके से भाग गया। बताया गया कि किशोर अपनी मां से पैसे मांग रहा था पैसा नहीं मिलने पर नाराज हुए किशोर ने फांसी लगाने का नाटक किया। उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने भी यह बात तस्दीक की है।
दसवीं क्लास के छात्र मौहम्मद मोनिश ने बताया