नजीबाबाद में बैंक से रूप्ये निकालकर ला रही एक महिला के बैग से दो महिलाओं ने लाखों की रूप्ये की नगदी चुरा ली, दरअसल समीपुर निवासी शशि अपने पति के साथ पंजाब नेषनल बैंक से 6 लाख 35 हज़ार रूप्ये निकालकर ला रही थी, जैसे ही वे रिक्शा में बैठी तभी दो महिलाएं भी उनके साथ रिक्शा में बैठी और महिला के बैग मेें ब्लेड मारकर 2 लाख 35 हज़ार की नगदी चुरा ली, जब महिला को अपने साथ चोरी का एहसास हुआ तो पीड़िता ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस भी कार्यवाही में जुट गई है और सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश जारी है।