महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत स्योहारा में महिलाओं को जागरूक करने के उददेष्य से एक गोश्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में पहुंचे धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारो की जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में छात्राओं के सामने सबसे बड़ी परेषानी ये है कि वो अपनी बात को कहने से झिझकती है जिससे उन्हे उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि अगर उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या हो उसे बिना झिझक के अपने माता पिता भाई या कालेज में अपने शिक्षकों से बताये, साथ महिलाओं को महिला हैल्पलाईन नंबर 1090 और डायल 100 की भी जानकारी दी गई , बैठक में भारी संख्या में महिलायें और छात्रायें शामिल रही