धामपुर में एक महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया है डिलीवरी के बाद तीनो बच्चे और मां स्वस्थ है उधर घर में तीन बेटियों के जन्म के बाद परिजन भी खुश है दरअसल धामपुर के मौहल्ला बंदूकचियान निवासी शौक़ीन की पत्नी रिज़वाना को प्रसव पीड़ा के चलते धामपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डाॅक्टर रश्मि वर्मा ने रिज़वाना की डिलीवरी की, डिलीवरी में रिज़वान ने तीन बेटियों को जन्म दिया, डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे स्वस्थ्य बताये जा रहे है डा0 रश्मि वर्मा की माने तो बच्चो का वजन फिलहाल कम होने के कारण उन्हे थोड़ी मेडिकल केयर की जरूरत जरूर पड़ी, डिलीवरी के बाद बच्चो को कुछ समय के लिये बाल रोग विषेशज्ञ डा0 कमाल अहमद के यहां एडमिट किया गया जहां से उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हालत में घर भेज दिया गया उधर घर में तीन बेटियों के जन्म से परिजनो में भी ख़ुशी की लहर है हांलाकि शौक़ीन और रिजवाना के घर पहली बार में ही तीन बेटियों का आगमन हुआ और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद सुदृढ़ नही है लेकिन उसके बाद भी बच्चो के परिजन बेहद खुश है घर में तीन बेटियों के जन्म के बाद बच्चियों को देखने और बधाई देने वालो लोगो का भी तांता लगा हुआ है