चांदपुर नगर के आर्य समाज मंदिर मोहल्ला साहुवान में महिला अग्रवाल सभा द्वारा महिला दिवस व होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नीरू गुप्ता तथा संचालन कल्पना गोयल ने किया। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष विजय अग्रवाल। सुधा मित्तल। शशि मित्तल। मंजू मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण कर झंडा गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि एस डी एम चाँदपुर रितु सिंह ने सभी महिलाओं से अपनी बेटियों को शिक्षित कर जीवन में आगे बढ़ने के अवसर देने का आग्रह किया एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीओ सुनीता दहिया ने सभी महिलाओं से उनके पति व बच्चों द्वारा टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने पर जोर दिया। कनिका अग्रवाल होली क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम में वीनस बस्सी, नेहा व ज्योति ने नृत्य प्रस्तुत किया। साधना, रति व मीनाक्षी ने हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत की। मनिका। रूपाली। शिवा व पारुल ने हास्य कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण व गोपियों के रूप में बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। अध्यक्ष नीरू गुप्ता ने सभी अतिथियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लकी ड्रॉ के द्वारा 10 लकी विजेताओं को पुरस्कृत किया।