मनोरंजनसंभल महिलाओं ने किया सामूहिक नृत्य द्वारा abhitaknews - अप्रैल 3, 2021 0 369 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल में अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से डा0 ऋतु सक्सैना के निवास स्थान पर लोकगीत संगीतमय फूलों की होली समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर गौ सेवा प्रभारी प्रतिज्ञा गर्ग ने गौ प्रतिक्रिया पूरी करते हुए कहा कि हमारा कोई भी कार्यक्रम गौ माता को रोटी खिलाए बगैर पूर्ण नहीं होता। कार्यक्रम में उपस्थित टीवी के स्टार गायक कलाकार अरूण मोहन सांख्य धर ने होली लोकगीत होरी रे रसिया…. सुनाकर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सामूहिक नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने फूलों की होली खेलते हुए जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। संस्था के संस्थापक डीएन षर्मा ने कहा कि होली लोक गायन वादन और नृत्य का मिला जुला रूप है जो बहुत ही लोकलुभावन है। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।